बंगाल

Kolkata Building Collapse : एक ही बिल्डिंग को 4 से 5 बार तोड़ा गया!

कोलकाता : गार्डनरिच के पहाड़पुर में एक बिल्डिंग के अवैध हिस्सों को 4 से 5 बार तोड़ा गया। यह कहना है उसमें रहने वाले परिवार का। बार बार तोड़ने के काम से उसके फ्लैट में हो रही कंपन से वह परिवार आतंकित है। उसी बिल्डिंग में रहने वाले मो. फिरोज ने कहा कि 2017 से बिल्डिंग बनना शुरू हुआ। उसका दावा है कि 2023 में चौथे तल्ले को अवैध बताकर 4 बार तोड़ा गया। 2024 में दो दिन पहले भी अवैध हिस्से को एक बार ताेड़ा गया। अब सवाल यह उठता है कि क्या निगम की तरफ से अवैध हिस्सा तोड़ने के बाद भी दोबारा कैसे इसे तैयार किया गया ? इस बारे में अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं मिल पाया है।

SCROLL FOR NEXT