मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा निरीक्षण करते हुए, साथ में हैं कई अधिकारी 
बंगाल

मंत्री ने कंक्रीट तटबंध के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

काकद्वीप : सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सागर के बंकिमनगर, धवलाट साउघेड़ी में चल रहे कंक्रीट नदी बांध के निर्माण कार्याें की प्रगति का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने कहा कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से कंक्रीट नदी बांध के निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के कई आला अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर मथुरापुर के सांसद बापी हालदार ने मौमुनी द्वीप बालियारा में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त नदी तटबंध के मरम्मत कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एसडीओ, नामखाना के बीडीएमओ, नामखाना पंचायत समिति के सभापति सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT