अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बंगाल के चाय बागान श्रमिकों को संबोधित करते हुए तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा।प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी नहीं छोड़ा है, यहां सरकार की दुर्नीतियों के कारण चाय बागान लगातार बंद होते जा रहे हैं। मजदूरों के हाथ से काम निकलता जा रहा है, यहां पीएफ को लेकर जो कुछ भी हुआ, वह बहुत शर्मनाक है। गरीब मेहनतकश लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है, टीएमसी सरकार इसके दोषी लोगों को बचाने के की कोशिश कर रही हैं और मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा यह होने नहीं देगी।
टीएमसी सरकार ने हजारों टीचरों का फ्यूचर बर्बाद कर दिया
शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा असर नौजवानों पर पड़ता है, गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर होता है, भ्रष्टाचार कैसे चारों तरफ बर्बादी लाता है, यह हमने टीचर भर्ती घोटाले में देखा है। टीएमसी सरकार ने अपने शासनकाल में हजारों टीचर्स का फ्यूचर बर्बाद कर दिया, उनके परिवारों को तबाह कर दिया, उनके बच्चों को असहाय छोड़ दिया। टीएमसी के घोटालेबाजों ने सैकड़ों गरीब परिवार के बेटे बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है। यह सिर्फ कुछ हजार शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं है बल्कि पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा प्रणाली को बर्बाद किया जा रहा है। टीचर के अभाव में लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर है। इतना बड़ा पाप टीएमसी के नेताओं ने किया है, हर्ज तो यह है कि यह लोग आज भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। उल्टा कोर्ट को दोषी ठहराते हैं।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इस 21वीं सदी में भारत समृद्धि की नयी गाथाएं लिख रहा है। आज देश का हर नागरिक भारत को विकसित भारत बनाने में जुटा है। पश्चिम बंगाल को भी विकसित होना बहुत जरूरी हैं। इसीलिए पश्चिम बंगाल को भी नए उर्जा के साथ जुटना है। बंगाल को उसी भूमिका में आना होगा, जो कभी यहां की पहचान थी। पीएम ने आगे कहा कि न्यू अलीपुरदुआर और न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। बंगाल की व्यापारिक गतिविधियों को उत्तर बंगाल से जोड़ने के लिए विशेष फ्रेट कॉरिडाेर बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदह में जो कुछ हुआ है वह यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। दंगों में गरीब माताओ और बहनों की जीवन भर की पूंजी राख कर दी गई, तुष्टीकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार देश भर में गरीब परिवारों को घर बनाकर दे रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवार का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीएमसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं आखिर टीएमसी सरकार लोगों को लेकर इतनी निर्मम क्यों है।
देश में पहली बार सबसे पिछड़ी जनजातियों के लिए योजना बनाई गई है, पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ा आदिवासी समाज है। टीएमसी सरकार गरीब आदिवासियों का विकास भी नहीं होने दे रही है। टीएमसी को आदिवासी समाज के सम्मान की परवाह नहीं है। वर्ष 2022 में जब एनडीए ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो उस पर भी तो सबसे पहले विरोध करने वाली पार्टी टीएमसी थी।
इस दौरान कार्यक्रम मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, भाजपा विधायक व राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी, अलीपुरदुआर के सांसद मनोज तिग्गा, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष मिठू दास समेत भजपा के कई शीर्ष नेतृत्व उपस्थित थे। इस दिन प्रधानमंत्री की जनसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सुनने के लिए अलीपुरदुआर कुचबिहार जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न हिस्सों से हजारों की तादाद में भाजपा के कर्मी समर्थक व आम लोगों की उपस्थिति देखने को मिली। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर अलीपुरदुआर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे।