सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गार्डन कैफे द्वारा आर्ट यार्ड फाउंडेशन मुंबई टेराकोटा एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जिबिशन की शुरुआत बुधवार यानी 28 मई को हुई थी और यह 8 जून तक जारी रहेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध आर्टिस्ट तारक गराई ने किया था। इस संबंध में टेराकोटा आर्टिस्ट व इवेंट को आयोजित करने वाली बबीता दास ने कहा कि टेराकोटा आर्ट एक दुलर्भ आर्ट है। इसे बनाने के लिए कई आर्टिस्ट मुंबई से भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि टेराकोटा एक नाजुक आर्ट है और काफी कम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह काफी जल्दी ही टूट जाता है। टेराकोटा में हॉलाे होना बहुत जरूरी है, यह इस आर्ट की खासियत बताई जाती है। उन्होंने कहा कि इस आर्ट के लिए लोगों में प्रेम व चाह होनी चाहिए। इस मौके पर जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह आर्ट एग्जिबिशन और भी बड़ी जगह में और बड़े स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बबीता जी जैसी आर्टिस्ट को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आर्ट मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के समय से चला आ रहा है। इसकी विशेषता यह है कि टेराकोटा ईको फ्रेंडली है, क्योंकि यह पूरी तरह से केमिकल रहित है।