समीक्षा बैठक के दौरान मौजूद मंत्री बेचाराम मन्ना, डीएम मुक्ता आर्या व अन्य  
बंगाल

तारकेश्वर श्रावणी मेले को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा : मंत्री बेचाराम

तारकेश्वर में डस्टबिन की संख्या बढ़ाने का निर्देश

हुगली : तारकेश्वर श्रावणी मेले का आयोजन प्लास्टिक मुक्त जाएगा। मंत्री बेचाराम मन्ना की अध्यक्षता में सिंगुर में श्रावणी मेले को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गयी। आगे मंत्री ने कहा कि राज्य की सीएम का निर्देश है कि मेले में पीएचई के वाटर पाउच का व्यवहार नहीं हो तो अच्छा है। इसके लिए कोई अन्य विकल्प जैसे जार की व्यवस्था की जा सकती है। आगे उन्होंने निर्देश दिया कि शनिवार सुबह तक सभी व्यवस्था दुरुस्त करनी पड़ेगी। सिंगुर के कई इलाके में तारकेश्वर के दूधपुकूर तालाब क्षेत्र में, हरिपाल इलाके के कई रोड पर और नालीकुल रेल ओवर ब्रिज के नीच लाइट की कमी देखी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द लाइट की व्यवस्था करें। उपस्थित रेल अधिकारी से रेलगेट के पास लाइट लगाने और सड़क मरम्मत करने को कहा गया है। रेल अधिकारी ने आश्वासन दिया है। शिविरों से थोड़ी दूरी पर अस्थायी शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए। वैद्यवाटी- तारकेश्वर रोड पर सड़क मरम्मत के लिए कहा गया। तारकेश्वर में बिजली कट क्यों हुई, इसे लेकर अधिकारी को तलब किया गया। तारकेश्वर और हरिपाल में सेवा केंद्रों पर कर्मियों को रहना होगा। रविवार और सोमवार के अलावा भी कई श्रद्धालु अन्य दिन भी आते हैं, इसलिए प्रत्येक दिन स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मी को रहना होगा। एसडीआरएफ की टीम तैनात है। पर्याप्त मात्र में स्ट्रेचर रखनी होगी। तारकेश्वर में डस्टबिन की संख्या बढ़नी होगी। मंदिर में फायर उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने होंगे। बारिश के कारण खेत में पानी भर गया है, सांप सड़क पर आने का प्रयास करेंगे। पर्याप्त ब्लीचिंग का छिड़काव करें ताकि वे सड़क पर न आ सकें।

इस बैठक में जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, एडीएम, अमितेंदु पाल, एडीएम तमिल ओविया एस, एडीएम तरुण भट्टाचार्य, एडीएम अनुज प्रताप सिंह, एसडीओ चंदननगर विष्णु दास, श्रीरामपुर एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, डीसी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास, ग्रामीण पुलिस एडिशनल एसपी कृष्णु राय ,सिंगुर बीडीओ सौविक घोषाल और हरिपाल बीडीओ पारमीता घोष सहित श्रावणी मेले से जुड़े विभागीय अधिकारी,सिंगुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप्त साधुखां, हरिपाल थाना प्रभारी अरूप मंडल, तारकेश्वर थाना प्रभारी तन्मय बाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT