बंगाल

Tapas Roy: तापस रॉय आज BJP में होंगे शामिल

कोलकाता: TMC के सीनियर नेता तापस रॉय आज BJP में शामिल होंगे। आज शाम 5 बजे वह पार्टी की सदस्यता लेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से नाखुशी व्यक्त करते हुए सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब सामने लोकसभा चुनाव है। उन्होंने कहा, ''मैंने विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है।'' रॉय ने कहा कि उन्होंने पहले ही एक मार्च को पार्टी और सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

पार्टी नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी गहरी निराशा व्यक्त की और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पर ''बुरे वक्त'' में उनका साथ छोड़ने का आरोप लगाया था। पत्रकारों से बातचीत में रॉय ने ED द्वारा उनके आवास पर जनवरी में छापा मारे जाने के समय उनके साथ खड़े नहीं होने के लिए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की। रॉय ने कहा, ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि ईडी शाहजहां शेख को निशाना बना रही है। मैं उम्मीद कर रहा था कि वह मेरे घर पर छापे के बारे में भी एक या दो शब्द बोलेंगी, लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला।''

टिकट के लिए अनुचित दबाव डाल रहे थे रॉय- TMC

हालांकि, तृणमूल ने आरोप लगाया कि रॉय आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तरी कोलकाता सीट से ''टिकट के लिए अनुचित दबाव'' डाल रहे थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक और बड़ानगर सीट से विधायक रॉय ने सोमवार को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को सौंप दिया था।

SCROLL FOR NEXT