सांकेतिक फोटो  
बंगाल

खड़दह स्टेशन रोड इलाके में दुकान में चोरी

नकदी समेत सामान ले उड़े चोर

सन्मार्ग संवाददाता
खड़दह : नववर्ष के पहले दिन खड़दह थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़दह स्टेशन रोड इलाके में चोरी की एक घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय दुकानदार संजय दास की स्टेशन रोड स्थित दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। गुरुवार सुबह जब संजय दास रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर और ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर पाया कि दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और कैश बॉक्स पूरी तरह खाली है।

प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि चोर दुकान से करीब 20 हजार रुपये नकद के अलावा कुछ अन्य सामग्री भी चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की सटीक सूची तैयार की जा रही है। घटना की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है और लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही संजय दास ने खड़दह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक सुराग जुटाए।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। इसके अलावा क्षेत्र में पहले हुई ऐसी घटनाओं से भी कड़ियां जोड़कर जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नववर्ष की शुरुआत में हुई इस चोरी की घटना से इलाके के व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।

SCROLL FOR NEXT