बंगाल

राष्ट्रगान के अनादर का मामला: अदालत ने खारिज की सीएम ममता के खिलाफ शिकायत

मुंबई: महानगर की एक अदालत ने 2021 में एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान का कथित तौर पर अपमान करने के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत सोमवार को खारिज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के पदाधिकारी विवेकानंद गुप्ता ने शिकायत के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होने का आरोप

आरोप के मुताबिक दिसंबर 2021 में बनर्जी अपनी मुंबई यात्रा के दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजाए जाने पर खड़ी नहीं हुईं। गुप्ता ने बनर्जी पर राष्ट्रगान का निरादर करने का आरोप लगाया था और आग्रह किया था कि उनके खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। शिकायत को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (मज़गांव अदालत) पी आई मोकाशी ने खारिज कर दिया। सोमवार को सुनवाई में शामिल हुए एक वकील के अनुसार, अदालत ने शिकायत खारिज करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता।

SCROLL FOR NEXT