Nabanna 
बंगाल

नवान्न ने की केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

मुख्य सचिव मनोज पंत ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर केंद्र के साथ समीक्षा बैठक की

कोलकाता : राज्य सरकार ने प्रदेश में चल रही विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा पर महत्वपूर्ण पहल की है। राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव मनोज पंत ने मेट्रो रेल समेत केंद्र पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर केंद्र के साथ समीक्षा बैठक की। इन परियोजनाओं के समन्वय के प्रभारी केन्द्र सरकार के अधिकारी मनोज गाविल शुक्रवार को राज्य पहुंचे। नवान्न सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने केंद्र से मेट्रो परियोजनाओं के साथ-साथ कोना एक्सप्रेसवे पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर के फाउंडेशन का काम भी मानसून तक पूरा करने की अपील की है। इस परियोजना के निर्माण के दौरान यातायात भीड़ की समस्या और अधिक गंभीर हो गई है, इसलिए घोषणा की गई है कि मानसून से पहले काम पूरा कर लिया जाए। बताया जा रहा है कि बैठक में न्यू गरिया मेट्रो के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई।

SCROLL FOR NEXT