कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की सोमवार को होने वाली 'संप्रति रैली' और 35 छोटे जुलूसों के दौरान कोलकाता और उसके आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 4,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। कोलकाता में बनर्जी की ये रैली और जुलूस अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ही हो रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। रैली और इन जुलुसों के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए यातायात परिवर्तन की भी योजना बनाई गई है। अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित रैलियां भवानीपुर, कैमक स्ट्रीट, सियालदह, गरफा, पटुली, शकुंतला पार्क और बंदरगाह क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। उन्होंने कहा 'आम तौर पर सप्ताह का पहला दिन होने के कारण सोमवार को कार्यालय जाने वालों की भारी भीड़ दिखती है। कल चूंकि बड़ी संख्या में रैलियां होने वाली हैं इसलिए सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।