बंगाल

भ्रष्टाचार से लेकर संदेशखाली तक के मुद्दों को मोदी ने उछाला

कूचबिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार के रास लीला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल समेत वाममोर्चा व कांग्रेस पर करारा हमला बोला। पीएम ने संदेशखाली के मुद्दे को भी उछाला और इसे टीएमसी के अत्याचारों की पराकाष्ठा बताया। महिलाओं पर विशेष फोकस करते हुए पीएम ने नारी शक्ति वंदन, लखपति दीदी, ड्रोन पायलट योजना की बात कही। पीएम ने कहा, 'टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनाहगारों को बचाने में पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली में टीएमसी के अत्याचारों की पराकाष्ठा देखने को मिली। संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर रहूंगा। उन्हें अपनी बाकी की जिंदगी जेल में बितानी पड़ेगी।'

टीएमसी के अलावा पीएम ने वाममोर्चा व कांग्रेस पर भी हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इंडी गठबंधन की राजनीति झूठ, भ्रम व कुप्रचार पर टिकी हुई है। दिल्ली में सब एक साथ रहते हैं, एक ही थाली में खाते हैं।' पीएम ने कहा, 'टीएमसी के मंत्रियों के घरों से नोटों के ढेर निकले। सब मिलकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। नौकरी के नाम पर धोखा दिया गया, लेकिन उन्हें भी बचाने की को​शिश हो रही है। जिन्होंने लूटा है, भ्रष्टाचार किया है, उन्हें सजा मिलेगी।

भारत विकसित होगा तो बंगाल को मिलेगा सबसे अधिक लाभ :  प्रधानमंत्री ने कहा, '21वीं सदी का समय बहुत अहम है। भारत विकसित होगा तो बंगाल को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा। यह चुनाव देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। इसके लिये दिल्ली में कमजोर नहीं ब​ल्कि स्थिर व मजबूत सरकार की आवश्यकता है।'

5 वर्षों में भ्रष्टाचारियों पर और कड़ी कार्रवाई : पीएम ने कहा, 'मेरी भ्रष्टाचारियों को दो टूक है कि यह मोदी है। भ्रष्टाचारियों को सजा देकर रहेगा। अगले 5 वर्षों में भ्रष्टाचारियों पर और कड़ी कार्रवाई की जायेगी।'

इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक : सभी नागरिकों से मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'टीएमसी के गुण्डे वाेट देने से रोके तो हिम्मत के साथ खड़े हों। इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है और एक-एक वोट की ताकत को समझता है।'

SCROLL FOR NEXT