सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यभर में पार्टी स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर पार्टी मुख्यालय तृणमूल भवन में विधिवत झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुब्रत बख्शी, सांसद डोला सेन, वरिष्ठ नेता मनीष गुप्ता, जयप्रकाश मजुमदार, जीवन साहा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सुब्रत बख्शी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सुब्रत बख्शी ने पार्टी सहकर्मियों-कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहा कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ संगठन को और मजबूत करेंगे। उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आगामी दिनों में जनसंपर्क अभियान तेज करने पर भी जोर दिया। तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर स्थानीय विधायक और राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने खड़दह विधानसभा क्षेत्र के राहरा बाजार इलाके में पार्टी का झंडा फहराया। तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मंत्री अरूप विश्वास ने टॉलीगंज स्थित पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस का ध्वज फहराया। 80 न. ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा तारातला न्यू सीपीटी कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री फिरहाद हकीम उपस्थित थे। विधाननगर के विधायक और मंत्री सुजीत बोस ने पार्टी के स्थापना दिवस प्रियजनों में शीतकालीन कपड़े वितरित किए।