कोलकाता: बीरभूम के इमन घोष ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने न केवल एनडीए 2024 में बल्कि नौसेना अकादमी परीक्षा में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। उन्होंने कुल 1800 में से 1084 अंक प्राप्त किये हैं। इमन के पिता उज्ज्वल कुमार घोष भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हवलदार हैं। इमन को बचपन से ही रक्षा क्षेत्र में रुचि थी, जिसका श्रेय उनके पिता को जाता है। सैनिक स्कूल, कुंजपुरा, हरियाणा और राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में अध्ययन किया। पढ़ाई के अलावा, फुटबॉल खेलने से लेकर गिटार बजाने, कैनवास पर चित्र बनाने से लेकर ड्राइंग रूम में वाद-विवाद तक इमन हर काम में समान रूप से माहिर हैं। एनडीए परीक्षा देने के बाद, इमन के परिवार को उम्मीद थी कि उनका बेटा 1 से 10 के बीच रैंक प्राप्त करेगा लेकिन अंत में इमन ने एनडीए परीक्षा में प्रथम आकर सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इमन की इस सफलता से खुश हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, यह जानकर बहुत खुशी और गर्व हुआ कि हमारे बीरभूम का बेटा इमन घोष ने यूपीएससी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिणाम अभी-अभी प्रकाशित हुए हैं और बोलपुर में रहने वाले भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त हवलदार के इस किशोर बेटे ने हम सभी के लिए यह उपलब्धि हासिल की है।