Jaya Kishori giving sermon 
बंगाल

लायंस सिलीगुड़ी तराई ने ‘नानी बाई रो मायरो’ का किया भव्य शुभारंभ

जया किशोरी की मधुर वाणी में गूंजी भक्ति, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर

सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई, लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन ‘नानी बाई रो मायरो’ का भव्य शुभारंभ मेफेयर रिज़ॉर्ट, सिलीगुड़ी में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। आयोजन के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा सभागार खचाखच भरा नजर आया। यह आयोजन रविवार तक चलेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य यजमान सुलोचना मानसी जाजोदिया (दिल्ली) ने अपने संबोधन में सेवा और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से हमारी समृद्ध परंपराएं नई पीढ़ी तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार, संस्कृति और सेवा, ये तीनों ही एक सशक्त और स्वस्थ समाज की नींव हैं, और इस दिशा में लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। कथा वाचन के दौरान देश की सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता, कथावाचिका एवं भजन गायिका जया किशोरी ने मारवाड़ी की मधुर लोकबोली में ‘नानी बाई रो मायरो’ की भावपूर्ण कथा प्रस्तुत की।

उन्होंने भक्ति, विश्वास, समर्पण और पारिवारिक मूल्यों को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत भावपूर्ण भजनों से उन्होंने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया जया किशोरी ने बताया कि ‘नानी बाई रो मायरो’ राजस्थानी लोक परंपरा की एक अत्यंत मार्मिक कथा है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपनी भक्त नानी बाई की लाज रखने का भावनात्मक प्रसंग वर्णित है। यह कथा अटूट विश्वास, सेवा भाव और सच्ची श्रद्धा का संदेश देती है।

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब तराई के सचिव आनंद कुमार गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष नवल किशोर गोयल, आशु अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्यों का सक्रिय और सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुरेश अग्रवाल अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।

SCROLL FOR NEXT