फाइल पिक 
बंगाल

Kolkata News : महानगर के इस जगह पर लगी भयावह आग

कोलकाता : कोलकाता के धापा इलाके में सोमवार सुबह आग लग गई। धापा नंबर 12 के बाहरी मंजिल क्षेत्र में आग लग गई। खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे धापा के कबाड़ इलाके में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। दमकल विभाग के मुताबिक कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मी इसकी जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी।

SCROLL FOR NEXT