कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में कृषि विपणन पर एक आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष और संबंधित विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते है। बैठक की अध्यक्षता सीएम ममता बनर्जी और सीएस डॉ. मनोज पंत करेंगे।
दरअसल देशभर में आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें काबू में रखने के लिए ही गुरुवार को कृषि विपणन विभाग की आपात बैठक बुलाई गई है। युद्ध जैसी स्थिति में अक्सर महंगाई बढ़ने की प्रवृत्ति देखी जाती है। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री चाहती हैं कि इस प्रवृत्ति को शुरुआत में ही रोका जाए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में इस समय अशांत स्थिति है। इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्थिति का फायदा उठाकर वस्तुओं की कीमतें न बढ़ायी जाएं। इस मामले में हर किसी की एक जिम्मेदारी है, एक दायित्व है। हमारा कर्तव्य है कि हम संकट के समय लोगों के साथ खड़े रहें, न कि आम लोगों को संकट में डालें।