सिलीगुड़ी : अपनी पत्नी व बच्चे को चाकू से गोद-गोद कर मौत के घाट उतार एक व्यक्ति ने खुद भी फांसी लगा अपनी भी जान दे दी। दिल दहला देने वाला यह मामला गुरुवार सुबह सिलीगुड़ी शहर के चंपासारी के समरनगर-बऊ बाजार इलाके का है। इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। हर कोई सन्न है। प्रथम दृष्टया बताया जाता है कि, अत्यधिक कर्ज तले दबा होने के चलते ही व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया। उसकी पहचान श्यामल रॉय के रूप में हुई है। वहीं, उसकी पत्नी का नाम टुम्पा रॉय और मात्र 6 साल के पुत्र का नाम पिंटू रॉय था। वे तीनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे।
इस मामले की सूचना पा कर भक्तिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एक तरफ पत्नी का शव, तो दूसरी ओर बच्चे का शव जमीन पर पड़ा और फंदे पर लटकता व्यक्ति का शव देख मानो पुलिस के भी होश उड़ गए। तीनों शवों को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हेतु नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
वैसे आसपास से पता चला है कि उक्त परिवार भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था, जिसे लेकर घर-परिवार में अशांति थी। हालांकि, यह समझ से परे है कि उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी व पुत्र की हत्या क्यों की। आसपास के लोगों की मानें तो कर्ज की समस्या से पूर्णतः छुटकारा पाने के लिए ही उसने खुद के साथ-साथ अपने परिवार को भी खत्म कर डाला। इधर, भक्तिनगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला वास्तव में सिर्फ कर्ज व पारिवारिक अशांति का है, या इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं, पुलिस हर पहलू के तहत जांच कर रही है। इस दिल दहला देने वाले मामले से सिर्फ संबंधित इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में शाेक पसर गया है।