बंगाल

Howrah: लिलुआ स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन…..आवाजाही हुई बाधित

हावड़ा: हावड़ा जिले के लिलुआ स्टेशन पर मंगलवार सुबह अचानक एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लगभग 07:05 बजे हुई जब ट्रेन को डाउन मेन लाइन से रिवर्सेबल लाइन पर ले जाया जा रहा था। बता दें क‌ि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पटरी से उतरने के कारण डाउन मुख्य लाइन अवरुद्ध हो गई और अप मुख्य लाइन प्रभावित हुई, जिससे हावड़ा-बैंडेल मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
अधिकारियाें ने बताया क‌ि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं, और पटरी से उतरने का कारण निर्धारित करने के लिए एक विस्तृत जांच की जाएगी। यात्रियों और रेलवे कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि तत्काल कार्रवाई की गई और हावड़ा से दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को सुबह 7:10 बजे घटनास्थल पर बुलाया गया। बता दें कि डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही 08:18 बजे फिर से शुरू हुई।

SCROLL FOR NEXT