साल्टलेक : साल्टलेक इलाके के सेक्टर पांच में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भयावह आग लग गयी। आग के कारण काले रंग का धुआं पूरे इलाके में फैल गया। फैक्ट्री में रखे केमिकल के कारण वहां पर रह-रह कर विस्फोट की आवाज आ रही थी। मौके पर पहुंचे दमकल के 10 इंजनों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे। उन्होंने दमकल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर आग को जल्द से जल्द काबू में करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से इस भयावह अग्निकांड की फॉरेंसिक जांच कराने की भी मांग की है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, होलोग्राम बनाने वाली कंपनी होलो फ्लेक्स लिमिटेड के सेक्टर 5 स्थित प्रिंटिंग हाउस में दोपहर करीब 2:10 बजे आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों, खासकर होलोग्राम में इस्तेमाल होने वाले अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल्स के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते प्रिंटिंग हाउस का मुख्य हिस्सा जलकर राख हो गया। आग ने आधे से ज्यादा कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे इलाके में काला धुआं भर गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि फैक्ट्री में कई स्थानों पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से निर्माण किया गया था, जहां ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे। इन अवैध निर्माणों के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।