बंगाल

गंगासागर में आज पुण्य स्नान, लाखों श्रद्धालु लगायेंगे डुबकी

गंगासागर : आज यानी मंगलवार काे मकर संक्रांति पर गंगासागर में पुण्य स्नान किया जाएगा। हर साल ही देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए उमड़ते हैं। आज मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आ​ज यानी 14 जनवरी की सुबह 6.58 से 15 जनवरी 6.58 बजे तक पुण्य स्नान का समय होगा। सोमवार से ही श्रद्धालुओं ने गंगासागर में स्नान शुरू कर दिया। अब तक 55 लाख लोग सागर में डुबकी लगा चुके हैं। राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने सागर मेला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। इस मौके पर मंत्री पुलक राय, सुजीत बोस, बंकिम चंद्र हाजरा, मानस भुइया, रथीन घोष, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, सांसद बापी हालदार, नीलिमा मिस्त्री विशाल, श्रीमंत माली, सुभाशिष चक्रवर्ती, आईएएस अधिकारी मनीष जैन, सुरेंद्र गुप्त, जगदीश प्रसाद मीणा, जिला शासक सुमित गुप्ता, एसपी कोटेश्वर राव व अन्य मौजूद थे। मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि बस लंच और वेसल में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही को सुचारु करने के लिए इसरो द्वारा निर्मित एनएवीआईसी नामक एक विशेष टेक्नोलॉजी का व्यवहार किया जा रहा है। इसके द्वारा दिशा से हटने वाले यात्री वाहनों को मेगा कंट्रोल रूम से निर्देश देकर मदद की जा रही है।
गंगासागर मेले में 2011 में दो मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती थी जिसे जनरेटर द्वारा दिया जाता था। अब 47 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ रही है जिसे ग्रेड से लाया जा रहा है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए 260 फॉग लाइट और 24 नेविगेशन लाइट की व्यवस्था की गई है जो 6 किलोमीटर दूर तक देख सकती है। इसके जरिए मुरी गंगा नदी में दिशा भ्रष्ट होने वाले वेसल को बचाया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT