मत्स्य पालन विभाग के मंत्री विप्लब रायचौधरी 
बंगाल

8 हजार से अधिक जलाशयों में मछली पालन की योजना

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा राज्यभर में 8 हजार से अधिक जलाशयों में मछली पालन की योजना बनायी जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि राज्य की खाद्य आपूर्ति, रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करना है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। मत्स्य पालन विभाग के मंत्री विप्लब रायचौधरी ने बताया कि इस बारे में काम चल रहा है। इस पर अंतिम रूप देना बाकी है। एक साथ में 8 हजार से अधिक जलाशयों में मछली पालन की पहल के लिए जिलों और सिलीगुड़ी उपमंडल को मिलाकर कुल 8,193 जलाशयों को इस परियोजना के दायरे में लाये जाने की योजना है। हुगली जिला परिषद के मत्स्य कर्माध्यक्ष निर्माल्य चक्रवर्ती ने सन्मार्ग से बातचीत में बताया कि हमें राज्य सरकार से परियोजना के लिए मंजूरी और आवंटन प्राप्त हो गया है। 'जल धारो जल भरो' परियोजना के तहत हुगली जिले के 300 जल निकायों में मछली पालन की तैयारी की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT