बंगाल

आसनसोल में कुल्टी रेलवे स्टेशन पर आग लगने से हड़कंप, दमकल की टीम ने पाया काबू

आसनसोल: बर्धमान जिले के कुल्टी रेलवे स्टेशन पर आज भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विध्वंसक रूप अपना लिया। आग इतनी भयानक थी इससे उठने वाले काले धुंए ने आस-पास के लोगों में हड़कंप मचा दिया। शनिवार(25 नवंबर) को सुबह लगने की जानकारी सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार सुबह कुल्टी रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लग गई। ये स्टेशन पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। फौरन दमकल की टीम और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पा किया। इस हादसे में किसी की जान जाने की ख़बर अभी तक सामने नहीं आई है।

SCROLL FOR NEXT