बंगाल

Howrah-Puri Vandebharat Express: अब कोलकाता से जगन्नाथ पुरी वंदे भारत से पहुंचे

कोलकाता: बंगाल को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह साप्ताहिक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत इसी महीने के अंत तक हो जाएगी। ये जानकारी पूर्व रेलवे(ER) द्वारा दी गई है।

गुरुवार को चलेगी वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस जनवरी के अंत तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से पुरी के बीच (02311/02312 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन निर्धारित सूची के मुताबिक चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले यह ट्रेन (02311 हावड़ा-पुरी वंदे भारत स्पेशल) 11, 18 और 25 जनवरी को हावड़ा से सुबह 06:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में (02312 पुरी-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल) 11, 18 और 25 जनवरी को पुरी से दोपहर 13:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 20:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन हावड़ा से खुलने के बाद खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

कितना लगेगा किराया ?

हावड़ा से पुरी तक किराए की बात करें तो यात्रा का किराया चेयर कार के लिए लगभग 1,245 रुपये है, जिसमें खाना-पीना भी शामिल है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2400 रुपये है। इसमें भी खानपान शुल्क शामिल है। यात्रियों के पास 'नो फूड ऑप्शन' चुनने का विकल्प भी होता है। ऐसा करने पर कैटरिंग चार्ज किराए में नहीं जोड़ा जाता है।

SCROLL FOR NEXT