बंगाल

SIR सुनवाई में पहुंचें क्रिकेटर मोहम्मद शमी

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी मंगलवार को एसआईआर सुनवाई के लिए विक्रमगढ़ के सुनवाई केंद्र में पहुंचे। उनके वोटर फॉर्म में अनियमितता होने पर उन्हें और उनके भाई को नोटिस भेजी गयी थी। शमी के फार्म में आवश्यक जानकारी नहीं थी। इसलिए, उन्हें निर्धारित तिथि पर कुछ दस्तावेजों के साथ सुनवाई केंद्र में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। हालांकि, शमी ने कहा कि वह राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे थे और लौटने के बाद ही सुनवाई में शामिल हो पाएंगे। इसी क्रम में, मंगलवार की सुबह शमी विक्रमगढ़ के काटजूनगर स्थित स्वर्णमयी विद्यापीठ पहुंचे।

शमी ने कहा, एसआईआर होना अच्छी बात है। नाम में सुधार तो जरूरी है ही। इसलिए अगर मुझे सुनवाई के लिए बुलाया जाता है, तो मुझे इसे नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिए। मुझे जितनी बार भी बुलाया जाएगा, मैं आऊंगा। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले शमी अपने क्रिकेट करियर के कारण कई वर्षों से कोलकाता में रह रहे हैं। वे कोलकाता नगर निगम के वार्ड 93 के मतदाता भी हैं। शमी ने बताया कि वे पिछले 25 साल से कोलकाता रहते हैं और उन्हें चुनाव अधिकारियों के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई।निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘शमी पहले तय तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए एक नई तारीख दी गई।’

SCROLL FOR NEXT