सांकेतिक चित्र 
बंगाल

उत्तर बैरकपुर में अपराध नियंत्रण के लिए हर वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : उत्तर बैरकपुर नगरपालिका क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ परियोजना के अंतर्गत नगरपालिका के सभी 23 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पूरे उत्तर बैरकपुर नगरपालिका क्षेत्र में कम से कम 300 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और बहुत जल्द ही कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तर बैरकपुर नगरपालिका क्षेत्र में मणिरामपुर, नवाबगंज, पलता और इच्छापुर जैसे घनी आबादी वाले और महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं। इसके अलावा इसी क्षेत्र में पलता एयरफोर्स स्टेशन, सेना की बैरक, इच्छापुर मेटल एंड स्टील फैक्ट्री तथा राइफल फैक्ट्री जैसे कई संवेदनशील और रणनीतिक संस्थान स्थित हैं। ऐसे में पूरे इलाके में निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना प्रशासन की प्राथमिकता मानी जा रही है।

नगरपालिका प्रशासन का मानना है कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और किसी भी आपराधिक घटना की त्वरित जांच में पुलिस को मदद मिलेगी। इन कैमरों के माध्यम से पुलिस भी सीधे निगरानी कर सकेगी, जिससे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी आएगी।

उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष ने बताया कि ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ परियोजना के अंतर्गत कुल 20 करोड़ रुपये की 545 विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें सड़क निर्माण, नालों की मरम्मत, पार्कों का सुन्दरीकरण और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास शामिल है। सभी योजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कई स्थानों पर विकास कार्य शुरू भी हो चुके हैं।

नगरपालिका का दावा है कि सीसीटीवी परियोजना के पूरा होने के बाद उत्तर बैरकपुर में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा।

SCROLL FOR NEXT