बंगाल

सोने की तस्करी के लिए मिलने वाले थे महज हजार रुपये, रानाघाट से महिला गिरफ्तार

बीएसएफ और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 57 लाख का सोना किया जब्त

कोलकाता : नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रानाघाट ने संयुक्त अभियान चलाकर सोने की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। इस अभियान के तहत बीएसएफ ने रानाघाट रेलवे स्टेशन से एक महिला तस्कर को 583 ग्राम वजन के 5 सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 57 रुपये बतायी जा रही है। मंगलवार बीएसएफ को खबर मिली थी कि महिला ट्रेन से तस्करी के उद्देश्य से सोने की खेप लेकर जा रही है। सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिला का पीछा किया तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रानाघाट को इस संबंध में सूचित कर दिया। इसके बाद आरपीएफ रानाघाट द्वारा प्राप्त पहचान और विवरण के आधार पर उक्त महिला को रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया। पूछताछ के लिए आरपीएफ कार्यालय लाया गया। तलाशी के दौरान महिला के पास से 5 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि सुबह उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे यह सोना पहुंचाने के लिए कहा। इसके बदले उसे 1 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। महिला ने हरीशनगर हाल्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़ी, जहां उसे सोना दिया गया था। उसे यह सोना सिमुराली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को सौंपना था।


SCROLL FOR NEXT