मालबाजार : दो वाहनों के आपस में टकराने से 4 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर को यात्रियों से भरी गैर सरकारी बस सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग उदलाबाड़ी घीस ब्रिज के निकट विपरीत दिशा से आ रही छोटी कार के साथ बस का आमने सामने टक्कर हो गया। हादसे में कार में सवार चालक समेत कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो को गंभीर चोटें आयी है। मालबाजार पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।