बंगाल

Howrah News: हावड़ा के पेपर मिल में लगी भीषण आग

हावड़ा: जिले के रानीहाटी इलाके में आज मंगलवार की सुबह एक पेपर मिल में आग लग गई। जिसके बाद मिल में हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। उस समय मिल मेंं काम चल रहा था। कई मजदूर अंदर मौजूद थे। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया

दरअसल, आग लगने के बाद तेजी से फैलती गई। जिसके बाद पूरी फैक्ट्री जलने लगी। मौके पर मौजूद दमकल की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग दोबारा भड़क गई। इसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, खबर मिलते ही वे सबसे पहले पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं इस हादसे में कितने का नुकसान हुआ है इसकी कोई सूचना नहीं है।

SCROLL FOR NEXT