फाइल फोटो  
बंगाल

मेट्रोपॉलिटन होम्योपैथी कॉलेज में परीक्षा के दौरान अव्यवस्था, 5 परीक्षार्थी पड़े बीमार

छोटी सी बालकनी में 60 परीक्षार्थियों को बैठाने का आरोप

कोलकाता : कोलकाता स्थित मेट्रोपॉलिटन होम्योपैथी कॉलेज में शनिवार को योग एवं नेचुरोपैथी की परीक्षा के दौरान अव्यवस्था के कारण कई परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ गई। इस घटना को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है और उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर कुप्रबंधन का आरोप लगाया है, हालांकि कॉलेज अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। यह परीक्षा सियालदह फ्लाईओवर के नीचे स्थित बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट पर स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित की गई थी। परीक्षा में चार जिलों से कुल 80 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आरोप है कि सुबह 10 बजे चिलचिलाती धूप में इनमें से 20 परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए कॉलेज की छत पर बुलाया गया, जबकि शेष 60 छात्रों को नीचे एक संकरी बालकनी में इंतजार करने को कहा गया। बताया जा रहा है कि वह बालकनी मात्र 15 फीट लंबी और 7 फीट चौड़ी है जहां न तो खिड़कियां थीं और न ही उचित वेंटिलेशन की व्यवस्था। केवल एक पंखे के सहारे इतने सारे छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ा जिस कारण भीड़भाड़ और दम घुटने जैसी स्थिति बन गयी और एक के बाद एक पांच परीक्षार्थी अचानक बीमार पड़ गए। कई छात्रों को उल्टियां होने लगीं और दो छात्र तो बेहोश तक हो गए। घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि इतनी छोटी जगह में इतने लोगों को एक साथ रखना बेहद गैर जिम्मेदाराना फैसला था। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि छात्रों को परीक्षा के तनाव के कारण घबराहट के दौरे पड़े।

SCROLL FOR NEXT