shradhaluwo ko sharabat vitaran karte
आसनसोल

प्रियांशु सेवा फाउंडेशन श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर - उत्तम पांडेय

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 20 के रघुनाथबाटी इलाका स्थित विख्यात चंद्रचूड़ मंदिर में सावन मेला के दौरान कांवरियों और गाजन उत्सव पर प्रियांशु सेवा फाउंडेशन पिछले 10 सालों से सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान कर रहा है। फाउंडेशन के चेयरमैन उत्तम पांडेय ने कहा कि 2015 से संस्था की ओर से श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को चंद्रचूड़ मंदिर में गाजन उत्सव के मौके पर सुबह से पानी और शर्बत श्रद्धालुओं को पिलाया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी असहाय को हरसंभव मदद करने के लिए संस्था के सदस्य तत्पर रहते हैं। मौके पर संस्था के राजीव पांडेय, ऋषि गुप्ता, स्वाधीन दास, पप्पू भगत, तन्मय बनर्जी, गौतम बाउरी, शिबू कविरज, टुटुल कर, राजा बजरंगी, बबलू मोदक सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT