रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो नंबर-2 कार्यालय में बुधवार को नए असिस्टेंट इंजीनियर संजीव माझी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता को उनके एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पद पर पदोन्नति मिलने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोरो कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में संजीव माझी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने कहा कि पुराने असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता ने रानीगंज बोरो-2 में विकास कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता और दक्षता से निभाया। उनकी पदोन्नति गर्व की बात है। वहीं, भरोसा है कि संजीव माझी भी अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे। वहीं नए असिस्टेंट इंजीनियर संजीव माझी ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और बोरो के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कौशिक सेनगुप्ता ने अपनी पदोन्नति पर खुशी व्यक्त की और बोरो के सभी कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।