इसी स्थान पर लाकर युवक के पेट में चाकू मारे जाने का आरोप है 
आसनसोल

झाड़ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार

जमीन को लेकर हेम्ब्रम परिवार के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था

झाड़ग्राम  : जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद और उस विवाद के चलते परिवार के सदस्य की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। घटना शुक्रवार रात झाड़ग्राम ब्लॉक के चंद्री ग्राम पंचायत के औसपाल गांव में घटी। मृतक की पहचान बहादुर हेम्ब्रम (26) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद मृतक की अभियुक्त भाभी गुरुबारी हेम्ब्रम और उसके बेटे सूरज हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मामले के तीसरे अभियुक्त फरार मनोज हेम्ब्रम नामक दूसरे बेटे की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
     स्थानीय सूत्रों के अनुसार झाड़ग्राम ब्लॉक के औसपाल गांव में जमीन को लेकर हेम्ब्रम परिवार के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। अभियुक्त गुरुबारी हेम्ब्रम का पति गुजरात में काम करता है। कथित तौर पर शुक्रवार रात बहादुर और उसकी भाभी गुरुबारी व उसके दो बेटों मनोज और सूरज के बीच जमीन को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान बहादुर पर अचानक हमला किया गया और गर्दन पर चाकू मार दिया गया। बहादुर की चीख सुनकर उसकी मां मानको हेम्ब्रम घर से बाहर निकलीं और हालात देख कर वह भी चिल्लाने लगीं और अपने बेटे को बचाने के लिए ग्रामीणों को बुलाने लगीं। आरोप है कि तभी तीनों अभियुक्त बहादुर को वहां से खींचकर 300 मीटर दूर बांस के बगीचे में ले गए। वहां तीनों ने चाकू से बहादुर का पेट काट दिया और भाग गए। बहादुर की मां की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार झाड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शनिवार सुबह से ही झाड़ग्राम थाने की पुलिस इलाके में तैनात है। झाड़ग्राम के एसडीपीओ समीन बिस्वास ने कहा, 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक अन्य अभियुक्त मनोज की तलाश की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT