चलती ट्रेन से गिरने के कारण घायल हुआ युवक 
आसनसोल

चलती ट्रेन से गिरकर युवक हुआ घायल

हवा लगने के कारण उसे नींद आ गई

खड़गपुर  : चेन्नई से मुर्शिदाबाद जाते समय दांतन इलाके में एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। उसे खून बहते हुए और गंभीर रूप से घायल अवस्था में बचाया गया और सबसे पहले दांतन के स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक का नाम नूर हुसैन (20) बताया जाता है वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है।
       सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूर हुसैन पेशे से राजमिस्त्री है। वह और गांव के तीन अन्य युवकों के साथ राजमिस्त्री कार्य करने के लिए चेन्नई गए थे। वे वहाँ काफी समय तक रहे। तीनों युवक काम खत्म करके कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठ कर अपने घर वापस जा रहे थे। शनिवार को रात करीब साढ़े आठ बजे नूर हुसैन गर्मी लगने के कारण जनरल डिब्बे का दरवाजा खोला और उसके सामने हवा में बैठ गया। हवा लगने के कारण उसे नींद आ गई। उसके साथियों के अनुसार, वह दांतन इलाके में चलती ट्रेन से गिर गया मामले की सूचना रेलवे को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया गया और पहले दांतन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।

SCROLL FOR NEXT