आसनसोल : शहर के बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में मंगलवार टाइनी टॉट्स की तीन शाखाओं का एक साथ वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सह निदेशक एके शर्मा ने कहा कि आसनसोल, बर्नपुर,धादका तीन शाखाओं में करीब 500 बच्चे टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल में पढ़ते हैं, जो राज्य का सबसे बड़ा प्ले स्कूल है। बच्चों को छोटी उम्र में खेल के माध्यम से विभिन्न तरह की शिक्षा व सीख दी जा रही है। निदेशक जगदीश बागड़ी इस दौरान कक्षा में उपस्थिति, परीक्षा परिणाम व वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने सामूहिक नृत्य व गीत पेश किया। मौके पर टाइनी टॉट्स के निदेशक जगदीश बागड़ी ने कहा कि वे प्ले स्कूल के विकास व बच्चों के भविष्य को लेकर किसी तरह की समझौते पर विश्वास नहीं करते हैं। बच्चों को हर तरह की गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर दुरुस्त बनाने का प्रयास किया जाता है। पुष्पा बागड़ी, नवीन बागड़ी, निखिलेश उपाध्याय, पवन गुटगुटिया, अनिल जालान, शिखा बागड़ी, मनिंदर कुंद्रा सहित अन्य कई अतिथि, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।