आसनसोल : आसनसोल स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में आसनसोल सब-डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एएसएसए) कबड्डी टूर्नामेंट की तरफ से लड़कों और लड़कियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। गौरतलब है कि इस कबड्डी टूर्नामेंट में लड़कों की 8 टीम और लड़कियों की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस होने वाली प्रतियोगिता में फाइनल लड़कों की टीम से यदुवंश कल्याण समिति एवं आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें यदुवंश कल्याण समिति ने जीत हासिल की। वहीं फाइनल में लड़कियों की टीम से श्यामबांध और बर्नपुर के बीच खेला गया, जिसमें श्यामबांध ने जीत हासिल की। इस मौके पर एएसएसए कबड्डी टूर्नामेंट की संयोजक सुदेष्णा घटक, कबड्डी टूर्नामेंट समिति के चेयरमैन पवन गुटगुटिया, एएसएसए के उपाध्यक्ष श्यामल मुखर्जी, सचिव बनश्री सेनगुप्ता, सह सचिव बालगोविंद मुकीम, तुहिन मुखर्जी, उत्पल रॉय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।