आसनसोल

मिनी बस एसोशिएशन के खिलाफ श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

चंदा का उपयोग श्रमिकों के हित में न होकर अन्य कामों में होने का आरोप

आसनसोल : आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहुलवालिया के नेतृत्व में श्रमिकों ने आसनसोल बस स्टैण्ड के समाने विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि यह प्रदर्शन आसनसोल बस एसोसिएशन की तरफ से प्रतिदिन पर गाड़ी से उठाये जा रहे 50 रुपये चंदा के खिलाफ है। साथ ही आरोप लगाया गया कि करीब महीना में 4.5 से 5 लाख चंदा उठाया जाता है पर वर्कर वेलफेयर कमेटी के उपयोग में एक रुपये खर्च नहीं होता। मौके पर आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहुलवालिया ने आरोप लागते हुये कहा कि पहले बस एसोसिएशन एक बस से 30 रुपये चंदा उठाता था और अब देखा जा रहा है कि 50 रुपये चंदा उठाया जा रहा है। वहीं जो चंदा उठता है, वे सब बस मालिक अपने घर ले जा रहे हैं।

श्रमिकों के हित में उठाई आवाज

राजू अहुलवालिया ने कहा कि मिनी बस एसोशिएशन जो चंदा उठा रहा है, इसमें पहली प्राथमिकता वर्कर वेलफेयर कमेटी को देना चाहिए, पर देखा जा रहा है वे अपना घर भर रहे हैं। उन्होंने आवाज उठायी कि श्रमिकों को वेलफेयर, रिटायरमेंट बेनिफिट, इंश्योरेंस, वर्कर की छटाई होने पर मुआवजा, किसी श्रमिक की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए पैसा देना चाहिए पर ये सब काम न कर उठाये गये चंदा का पैसा बस मालिक के घर जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT