आसनसोल : आसनसोल के मुर्गाशोल स्थित महारानी स्थान मंदिर में मुर्गाशॉल इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने सावन माह की तीसरी सोमवारी के साथ हरियाली तीज उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। गौरतलब है कि हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं उपवास रखकर अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन की प्रार्थना करती हैं। पंचांग के अनुसार यह व्रत हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। वहीं महिलाओं ने हरे रंग की चुड़ियों के साथ हरे रंग का परिधान पहन कर भोले बाबा की आराधना के साथ मैया की पूजा कर अपने - अपने सुहाग के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। महारानी स्थान मंदिर कमेटी की महिलाएं मीरा झां, रीतू प्लाहा, सिम्मी प्लाहा, लता सिंह, बेबी बर्मन, ज्योति शाह, पूनम बरनवाल, सविता बर्मन,भारती बर्मन, कामेश्वरी देवी, स्वीटी वाधवा ने बताया कि मान्यता है कि यह भगवान शिव और माता पार्वती के लिए विशेष दिन होता है। इस तिथि पर उपवास रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय और पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा हरियाली तीज पर हरे रंग का भी विशेष महत्व है। यदि इस तिथि पर हरे रंग की चीजों का दान और हरी चूड़ियां पहनी जाएं, तो जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।