आसनसोल

जलापूर्ति की मांग को लेकर महिलाओं ने किया जीटी रोड जाम

महिलाओं ने किया नियामतपुर फांडी का घेराव

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं. 60 में जलापूर्ति नहीं होने के कारण स्थानीय महिलाओं ने नियामतपुर में सड़क जाम किया जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने सड़क जाम नहीं हटाया। काफी देर तक सड़क जाम करने के बाद महिलाओं ने नियामतपुर फांड़ी का घेराव कर इस वार्ड में जलापूर्ति कराने की मांग की। पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि नगर निगम अधिकारियों से बात कर इस वार्ड में शीघ्र ही समुचित मात्रा में जलापूर्ति की जायेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि वार्ड 61 के तृणमूल पार्षद का परिवार वार्ड नं. 60 में रहता है। इलाके में जलापूर्ति नहीं होने के कारण तृणमूल पार्षद की पत्नी संचिता पुतन्डी ने भी भाग लिया जिसकी चर्चा स्थानीय लोगों में बनी हुयी है। वहीं कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुकान्त दास ने कहा कि यह आंदोलन स्थानीय लोगों का था जिसमे विभिन्न दलों के समर्थकों ने भाग लिया।

SCROLL FOR NEXT