आसनसोल

रानीगंज मारवाड़ी हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत के बाद व्यापक उत्तेजना

सन्मार्ग संवाददाता

रानीगंज : रानीगंज शहर स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसाईटी हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद चिकित्सा में लापरवाही का मामला सामने लाकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचना आरम्भ किया। मुआवजा की मांग पर शहर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 60 अथार्त NSB रोड अवरोध कर दिया है। जानकारी के अनुसार अंडाल ब्लॉक अंतर्गत गोपाल मार्ट के रहने वाले कार्तिक बाउरी की 32 वर्षी पत्नी मामूनी बाउरी गर्भवती अवस्था में प्रसव के लिए के शनिवार की सुबह 11 बजे मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में डॉ बिजन मुखर्जी के अधीन में भर्ती हुई थी। लगभग 4:00 बजे एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गयी।

परिजनों का आरोप 

सही समय पर चिकित्सा आरम्भ नहीं होने के कारण उसकी मौत हुई है।अब इस दूध में बच्चे का भविष्य क्या होगा ? मुआवजे की मांग पर मारवाड़ी अस्पताल के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर रानीगंज थाने के पुलिस अधिकारी पहुँचे हुए है। और स्थिति को नियंत्रित में रखा है। बताया जाता है कि मामूनी बाउरी का मायके जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर में है। और वहीं से इस दिन सुबह डॉक्टर बिजन मुखर्जी के अंदर भर्ती हुयी थी। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रित बताई गई है। इस मामले में पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के सदस्यगन अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि डॉक्टर नवजात शिशु की जिम्मेदारी लें। इसी मांग को लेकर शनिवार की रात वे सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दिन दोपहर में सीजेरियन सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया गया। और उसके पश्चात मामुनी बाउरी की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी। और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं इस घटना की खबर मिलने के बाद रात में ही पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के स्थानीय नेता घटनास्थल पर पहुंचे। इस दिन वे उस चिकित्सा केंद्र के सामने पहुंचे और जबाब मांगने लगे कि इस तरह से प्रसूता की मौत क्यों हुई? और सवाल उठाया कि अब इस नवजात शिशु देखभाल परिजन कैसे करेंगे ? और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इस समय स्थिति को सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व मौके पर मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT