मारपीट के बाद मंदिर में बाठी पुलिस और स्थानीय लोग 
आसनसोल

वार्ड 34 के हरि मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान के दौरान दो गुटों में मारपीट

मारपीट में कई लोग हुए घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत गेमन कॉलोनी के हरि मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट होने से तनाव व्याप्त हो गया। वहीं मारपीट में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान लाठी-डंडा चलने से अनिल मुंडा और सुनील बाउरी समेत कुछ अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। आरोप है कि आपसी विवाद के कारण दो गुटों के बीच मारपीट हुई है।

धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन हुई झड़प

मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान के अंतिम दिन भक्तों की भारी भीड़ पहुंची थी। इस दौरान दो पक्षों के बीच कहा-सुनी बढ़ गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण किया। इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए मंदिर और उसके आसपास पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि झड़प में एक पक्ष का नेतृत्व सोमनाथ साव, रोहित दास और पंकज प्रसाद समेत कुछ अन्य लोग कर रहे थे। वहीं दूसरे पक्ष में सुनील बाउरी शामिल था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प की पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही पुलिस मारपीट में शामिल लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

अबीर खेला के समय घटी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अबीर खेला (गुलाल उत्सव) हो रहा था। उसी समय पूजा समिति के सीनियर और जूनियर सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गई। वहीं कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। अपने आपको हरि मंदिर समिति का सदस्य बताने वाले अनिल मुंडा ने कहा कि समिति में कुछ विवाद चल रहा था, उसे शांत कराने गये थे। इस दौरान कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिस कारण सिर फट गया।

आरोप और राजनीतिक बयानबाजी

इलाके के तृणमूल नेता श्यामल बाउरी ने घटना को राजनीतिक रंग देते हुए कहा कि वर्तमान में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग कर रहे हैं। अनिल हरि मंदिर समिति का सदस्य है, उसे लोगों ने पीटा है। शिकायत के आधार पर पुलिस को निष्पक्ष जांच करने की आवश्यकता है। हालांकि हरि मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ महतो ने पूरे मामले में राजनीति से इनकार करते हुए कहा कि यह झगड़ा सीनियर और जूनियर सदस्यों के बीच का है। इसका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

SCROLL FOR NEXT