खड़गपुर : खराब सड़क के खिलाफ ग्रामीणों ने लामबंद हो कर आंदोलन करने का फैसला करते हुए राज्य मार्ग पर टायर जलाकर पथ अवरोध शुरु कर दिया। घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा थाना इलाके के लोआदा क्षेत्र की है। आंदोलनकारियों का कहना था कि सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने तक सड़क जाम रहेगी। संयुक्त बीडीओ, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले लोआदा के कांकड़ा गांव से राज्य मार्ग तक सड़क की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। 15-20 सालों से पिच नहीं बिछाई गई है। सड़क कच्ची है जिसके कारण मानसून के दौरान हालत बेहद खराब हो जाती है। पानी जमा हो जाता है, कीचड़ जमा हो जाता है। इस वर्ष तो हालात ऐसे हो गए हैं कि गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जून में, बादल मंडी नाम के एक व्यक्ति की कथित तौर पर अस्पताल ले जाते समय सड़क खराब होने से एम्बुलेंस के न आने पर मौत हो गई थी। गुरुवार को भी इसी तरह एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद, स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे सड़क जाम कर दी। सैकड़ों ग्रामीण हाथों में कुल्हाड़ी, कुदाल और लाठियाँ लेकर सड़क के बीचों बीच बैठ गए। टायर जलाकर और नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पथ अवरोध के कारण भीषण जाम लग गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। स्थानीय निवासियों ने कहा, बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। अगर इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो हम सड़क नहीं छोड़ेंगे। बीडीओ प्रियब्रत रारी ने कहा कि बातचीत के जरिए स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, संयुक्त बीडीओ भी गए हैं। आखिरकार बातचीत के जरिए स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। कांकड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान पिंकू पांडा ने आश्वासन दिया है कि सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने कहा, सड़क की मरम्मत के लिए पहल की जा रही है।