विधायक हरेराम सिंह को सम्मानित करते हिन्दी भाषी समाज के लोग 
आसनसोल

'विधायक जी ! आप हमनी के शान बानी' सुनकर भाव विभोर हुए हरेराम सिंह

हिंदीभाषी समाज ने विधायक हरेराम सिंह को बताया भोजपुरिया शान

जामुड़िया : तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा शिल्पांचल - कोयलांचल के कद्दावर हिंदीभाषी नेता सह जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को पश्चिम बर्दवान का जिला चेयर पर्सन नियुक्त किए जाने के बाद हरेराम सिंह को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में शिवपुर स्थित बाबा दयाटेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में जामुड़िया के हिंदीभाषी समाज, बूढ़ीथान समिति एवं दयाटेश्वर मंदिर समिति ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें उत्तरीय पहनाया गया। इसके अलावा सभी सदस्यों ने एक-एक कर गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर हिंदीभाषी समाज के घनश्याम जैसवाल ने भोजपुरी में कहा कि राउर तो हम भोजपुरिया लोगन के शान बानी। यह सुनकर विधायक हरेराम सिंह भाव विभोर हो गये। हरेराम सिंह ने कहा कि यह आप सभी का आशीर्वाद है जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें इस पद के काबिल समझा है। इस मौके पर रंजीत सिंह, रामशंकर साव, जगतनारायण सिंह, जेके शर्मा, रामबहादुर सिंह, कमलेश सिंह, केडी राय, मुन्ना सिंह, केदार शर्मा, कन्हैया मिश्रा, अर्जुन शर्मा, जितेंद्र सिंह, गुड्डू प्रसाद, जयश्याम जैसवाल, सतेंद्र गौड़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT