आसनसोल

सिदुली में भाकपा के आंचलिक परिषद् की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अंडाल : सिदुली कोलियरी इलाका स्थित युवा कार्यालय में भाकपा, कोल बेल्ट (पूर्व) आंचलिक परिषद की बैठक ओमप्रकाश तिवारी के अध्यक्षता में हुई। सभा में चर्चा करते हुए भाकपा के जिला सचिव तापस सिन्हा ने कहा कि आगामी अगस्त माह में भाकपा राज्य परिषद का 28 वां सम्मेलन कोलकाता में आयोजित होगा। उससे पहले पार्टी के पश्चिम बर्दवान जिला सम्मेलन 2 एवं 3 अगस्त को आसनसोल में होने जा रहा है। जिला से पहले आंचलिक परिषद एवं शाखा सम्मेलन अनिवार्य है। इस आंचलिक परिषद का सम्मेलन हमलोग 18 जुलाई को सिदुली में करने जा रहे हैं। नई कमेटी बनाकर इस इलाके में संगठन के विस्तार को लेकर जोर दिया जाएगा, ताकि इस इलाके के लोगों की जो स्थानीय समस्याएं हैं, उसके लिए लड़ाई व आंदोलन कर आम लोगों को मदद दिया जा सके। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा,स्वास्थ्य, और बुनियादी अधिकारों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ हमलोग लड़ाई व आंदोलन जारी रखते हुए 2026 में राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के नाकामियों, शिक्षक भर्ती घोटाला, बढ़ते आपराधिक मामलों में सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देना वामपंथियों द्वारा किए गए आंदोलनों को पुलिस द्वारा दमन करना, सिंडीकेट के माध्यम से लूट की राजनीति को समाप्त करने के लिए आम जनता तक पहुंचना होगा एवं इस इलाके से वामपंथी उम्मीदवार को आने वाली विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करना यही हमारा लक्ष्य होगा। इस अवसर पर सीएमएस (एटक) के महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष राजेंद्र राम, उपाध्यक्ष कविता राय, पश्चिम बंगाल महिला समिति के जिला सचिव मंजू बोस, शाखा सचिव केदारनाथ पांडे , आदरणाथ हरिजन, प्रद्युत चक्रवर्ती, राम प्यारे हरिजन, रामकुमार तिवारी, राम ध्यान हरिजन, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT