बांकुड़ा : तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा बांकुड़ा जिला के रायपुर थाना अंतर्गत डैनगम बटतल्ला इलाके में हुआ। मृतकों में रायपुर के चकामुरली गांव निवासी राबेन सोरेन (16), मेगिसोल गांव निवासी फकीर सोरेन (19) और चकामुरली गांव निवासी लखीराम मांडी (19) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तीनों युवक बाइक से रायपुर के कदमा इलाके से सोनागोरा की तरफ जा रहे थे। डैनगम बटतल्ला के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में राबेन और फकीर की मौत मौके पर ही हो गई। खबर मिलते ही रायपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच बुरी तरह से घायल लखीराम को रेस्क्यू कर रायपुर ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बांकुड़ा सम्मेलिनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीएसएमसीएच में इलाज के दौरान लखीराम ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत से चकामुरली और मेगिसोल गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एसडीपीओ, खातरा अभिषेक यादव ने कहा कि यह सड़क दुर्घटना ग्रामीण सड़क पर हुई है। तीनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता तो शायद हादसा इतना भयावह नहीं होता। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के साथ-साथ हादसे की जांच शुरू कर दी है।