कुल्टी : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच, कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर बलतोड़िया इलाके की रहने वाली दो बहनों ने बीच बाजार में मनचलों को सबक सिखाया और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जानकारी के अनुसार, बराकर बलतोड़िया इलाके की स्वीटी अग्रवाल और बबली अग्रवाल नाम की दो बहनें अपनी स्कूटी पर शनिवार रात लगभग 9:30 बजे स्टेशन रोड से बैगुनिया मोड़ जा रही थीं। तभी स्कूटी के पीछे आ रही एक कार में सवार छह मनचले लगातार हॉर्न बजाकर उनका ध्यान आकर्षित कर रहे थे और गंदे इशारे कर रहे थे। जब दोनों बहनों ने स्कूटी को एक तरफ करके कार को आगे जाने का रास्ता दिया, तो कार चालक ने उन्हें देखकर गाड़ी में बैठने का इशारा किया और अभद्र व्यवहार किया। दोनों बहनों ने साहस का परिचय देते हुए कार को ओवरटेक किया और बीच सड़क पर अपनी स्कूटी रोक दी। स्कूटी से उतरकर दोनों बहनें कार के पास पहुंचीं, तो कार में सवार मनचलों ने गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया। तभी स्थानीय लोगों और दुकानदारों की भीड़ कार के पास इकट्ठा हो गई। लोगों ने कार की चाबी लेकर बराकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बराकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और कार में सवार सभी मनचलों को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों बहनों की शिकायत पर बराकर पुलिस ने मनचलों को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेज दिया। बताया जाता है कि अमित और लोटन मांझी सहित सभी मनचले बराकर क्षेत्र के चुन गढ़ी गांव के निवासी हैं। यह घटना बराकर के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं दोनों बहनों के साहस की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि मनचलों के खिलाफ सभी लड़कियों को इसी प्रकार की हिम्मत दिखानी चाहिए। इससे किसी भी मनचले को किसी भी लड़की की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होगी।