खेजुरी बंद को लेकर संवाददाताओं से बात करते विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी 
आसनसोल

खेजुरी में दो लोगों की रहस्यमयी मौत, शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को किया बंद का आह्वान

शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार सुबह मृतकों के परिजनों से मुलाकात की

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले के खेजुरी में एक जलसा देखने गए दो लोगों की असामान्य मौत के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मौतें बिजली का करंट लगने से हुईं लेकिन भाजपा का दावा है कि झूठी कहानी गढ़ी गई है। नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार सुबह मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि यह एक हत्या का मामला है इसमें कोई संदेह नहीं है। इस घटना के विरोध में अगले सोमवार को खेजुरी में बंद का आह्वान किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात खेजुरी के जनका के भंगनमारी इलाके में एक जलसा का आयोजन किया गया था। पूर्व भंगनमारी गाँव के सुजीत दास (23) और झांतिहारी के सुधीर चंद्र पाइक (65) कार्यक्रम देखने गए थे। उनकी वहीं मौत हो गई। घटनास्थल के लोगों का दावा है कि घटनास्थल पर एक हैलोजन लाइट टूट गई थी। इसी वजह से दोनों लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। हालाँकि मृतकों के परिवारों का दावा है कि शरीर पर चोट के निशान थे, परिवार वाले मौत की जांच की मांग कर रहे हैं। खेजुरी पुलिस स्टेशन के ओसी प्रलय चंद्रा ने कहा, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। दूसरी ओर घटना को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। राज्य के विरोधी दल नेता व नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मृतकों के परिजनों के सपोर्ट में खड़े होकर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा, उन्हें इसलिए मार डाला क्योंकि वे हिंदू थे। यह एक हिंदू हत्या है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक मौत नहीं थी। असली कारणों की जांच होनी चाहिए। जवाब में, तृणमूल जिला समिति के सदस्य श्यामल मिश्रा ने दावा किया, दोनों की अनजाने में बिजली का करंट लग गया। हालांकि, कुछ लोग इस तरह के दुखद हादसे को हथियार बनाकर गंदी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूँ। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, अगले सोमवार को खेजुरी के सभी हिंदू संगठन और मंदिर समितियाँ खेजुरी बंद बुला रही हैं। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों के जाने का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद के अंतर्गत नहीं आएगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं जनका पुलिस स्टेशन से विद्यापीठ तक जुलूस का नेतृत्व करूँगा।

SCROLL FOR NEXT