खड़गपुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में माल से लदा एक ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खड़गपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर नीमपुरा में सोमवार आधी रात के समय घटी।
पूलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि लोहे की छडों़ से लदा एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर नादिया से झाड़ग्राम की ओर जा रहा था। खड़गपुर के नीमपुरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर बने पुल पर ट्रक ने अचानक उसका नियंत्रण खो गया और वह फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए कई फुट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। जिसके कारण ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उद्धार कर गंभीर हालत में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया और वहां उसका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक माल लेकर जा रहा ट्रक नीमपुरा इलाके में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर रेलवे रिसेप्शन यार्ड में जा गिरा। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। खलासी को गंभीर हालत में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।