समर्थकों को संबोधित करते जितेंद्र तिवारी  
आसनसोल

रवींद्र भवन के निर्माण में रोड़ा बने तृणमूल नेताओं को कवि गुरु पर माल्यार्पण का अधिकार नहीं : जितेंद्र तिवारी

सरपी में रवींद्र भवन का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर ब्लॉक अंतर्गत सरपी मोड़ संलग्न इलाके में वर्ष 2018 में तत्कालीन विधायक जितेंद्र तिवारी के प्रयास से क्षेत्र में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रवींद्र भवन का निर्माण करने का निर्णय लिया गया था। पश्चिमांचल उन्नयन पर्षद ने रवींद्र भवन के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये अनुमोदित किया था। निर्माण कार्य शुरू हुआ और करीब 50 फीसदी निर्माण कार्य संपन्न भी हुआ, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव से पहले जितेंद्र तिवारी के दलबदल के बाद से उक्त भवन का निर्माण कार्य अज्ञात कारणों से बंद कर दिया गया। वर्तमान में उक्त निर्माणाधीन भवन अपने सम्पूर्ण होने की आस में जंगल-झाड़ से भरा पड़ा है। रवींद्र भवन का निर्माण कार्य क्यों बंद किया गया ? प्रशासन से यह सवाल करते हुए बुधवार को पूर्व विधायक व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी निर्माणाधीन रवींद्र भवन के सामने समर्थकों संग धरना पर बैठे। उन्होंने कहा कि रवींद्र भवन बनने से सरपी ही नहीं, आसपास के इलाके के असंख्य लोग उपकृत होते। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने अपनी ओछी राजनीति को साकार करने के लिए रवींद्र भवन का निर्माण कार्य बंद कराया है। तृणमूल के जिन नेताओं ने रवींद्र भवन के निर्माण कार्य में रोड़ा डाला है, उन नेताओं को आगामी 25 वैशाख कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के छायाचित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि रवींद्र भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन छेड़ा जायेगा।

SCROLL FOR NEXT