आसनसोल : डामरा घुसिक फुटबॉल ग्राउंड में आसनसोल साउथ टाउन तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा को करारा जवाब देने के लिए प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले भाजपा ने इसी स्थान पर सभा कर तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उस सभा के के जवाब में रविवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रतिवाद सभा कर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशााना साधा। इस दौरान नेताओं ने कहा कि भाजपा एसआईआर टीम को लगाकर बंगाल के लोगों को परेशान कर रही है। केंद्र सरकार पर बंगाल के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
तृणमूल नेता ने भाजपा पर किया पलटवार
मौके पर मंत्री मलय घटक ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा का एक ही काम है, लोगों को भ्रमित करना और गरीबों के रोजी-रोटी पर लात मारना। सामने विधानसभा चुनाव है, इसलिए जनता को भ्रमित करने के लिए भाजपा सभा का आयोजन करने लगी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 4.5 वर्ष से भाजपा के नेता कहां थे, किसी को नहीं पता। मौके पर तृणमूल राज्य सचिव शिवदासन दासू ने कहा कि भाजपा जो SIR करवा कर सोच रही है कि बंगाल से वोटर कम कर देंगे, यह उनलोगों का भ्रम है। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन हरेराम सिंह ने कहा कि भाजपा की सभा में विकासमूलक कार्य पर बात न कर सिर्फ कोयला एवं बालू चोरी की बात की जाती है, कारण यही उनकी प्रवृति है। वहीं जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा इलाके में विधायक फंड से कोई भी विकास के कार्य नहीं हुआ है और सिर्फ जनता को भ्रम एवं झूठे वादे में रखने का कार्य यहां कि विधायक कर रही हैं।
सभा में रही इनकी उपस्थिति
सभा में पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी बैशानोर चट्टोपाध्याय, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल साउथ टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदू चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. देवाशीष सरकार, अभिनव मुखर्जी, उत्पल सेन, महफजूल हसन, अशोक रूद्र, अनुप माजी, आनंद उपाध्याय, गुरमित सिंह, राकेश शर्मा, कहकशा रियाज सहित काफी संख्या में नेता और तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।