आसनसोल : शहर की वार्ड संख्या 15 के सेनरेले मोड़ स्थित कन्यापुर आदर्श श्रमिक मंगल केंद्र में शनिवार पश्चिम बंगाल सरकार लोक संस्कृति और आदिवासी संस्कृति केंद्र की ओर से जिला स्तरीय लोक कलाकारों का सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर दीप प्रज्जवलित कर मंत्री मलय घटक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल के शासनकाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से लोक कलाकारों को उचित सम्मान प्रदान किया जा रहा है। उन्हें बेहतर व खुशहाल जीवन जीने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि वामपंथियों द्वारा अपने 34 साल के शासन के दौरान लोक कलाकारों की उपेक्षा की गई ताकि बंगाल की संस्कृति आमलोगों के सामने नहीं आ सके। मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए बंगाल की संस्कृति को फिर से जीवित कर दिया। राज्य में विभिन्न जनकल्याणी परियोजनाओं का लाभ लोक गीतों के माध्यम से गांव-गांव लोक कलाकारों द्वारा आमलोगों तक पहुंचाया गया। इस कारण लोग आज इन परियोजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने कहा कि लोक कलाकारों के कारण यहां की संस्कृति जीवित है। इसके लिए उन्हें सम्मानित करना बहुत जरूरी है। मौके पर लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, आसनसोल अनुमंडल अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, पार्षद श्याम सोरेन सहित व्यापक संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।